खनन कारोबारी से रंगदारी मांगने वाले बदमाश से मुठभेड़
क्राइम ब्रांच की बदमाश से मुठभेड़
पुलिस की गोली से बदमाश घायल होकर पहुंचा हॉस्पिटल
गाजियाबाद। पुलिस कमिश्नर का बदमाशों को अल्टीमेटम, अगर कमिश्नरेट में की बदमाशी तो पहुंचना पड़ेगा अस्पताल और जेल। इसी कड़ी में खनन कारोबारी से रंगदारी मांगने वाले बदमाश के साथ क्राइम ब्रांच की मुठभेड़ सामने आई है। मुठभेड़ में बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसीपी क्राइम ने बताया कि क्राइम ब्रांच और थाना टीला मोड पुलिस द्वारा थाना वेव सिटी पर रंगदारी से सम्बंधित मुकदमे का वांछित बदमाश पुलिस मुठभेड के दौरान घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया है। जिसके कब्जे से एक अवैध देशी पिस्टल, एक जिन्दा कारतूस, तीन खोखा कारतूस, घटना से सम्बन्धित एक वीवो मोबाइल व एक बाइक बरामद की गई है । विगत दिनों थाना ट्रोनिका सिटी पर पचायरा खनन प्वाइंट पर चल रहे खनन पट्टे पर मण्डोली जेल दिल्ली में निरूद्ध कुख्यात बदमाश दीपक निवासी अगरौला व उसके साथियों द्वारा खनन पट्टे के ठेकेदार से मोबाइल फोन पर दीपक व उसके अन्य साथी कैलाश आदि के द्वारा लगातार अपनी रेत की गाडियों को भरवाने के लिए एक लाख रूपये प्रतिमाह रंगदारी माँगने के लिए लगातार दबाव बनाया जा रहा था तथा रंगदारी न देने पर दीपक व उसके अन्य साथियों द्वारा वादी को जान से मारने की धमकी दी जा रही थी। वादी के द्वारा थाना वेव सिटी पर दीपक व उसके साथी कैलाश व अन्य दो साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। आपराधिक प्रवृत्ति के बदमाशों की संलिप्तता एंव प्रकरण की गम्भीरता को ध्यान में रखते हुए पुलिस उच्च अधिकारियों ने क्राईम ब्रांच व अन्य टीमों को प्रकरण मे लगाया गया था। इसी कड़ी में क्राइम ब्रांच व थाना टीला मोड पुलिस द्वारा एक वांछित बदमाश को मुठभेड के दौरान पैर में गोली लगने पर गिरफ्तार किया गया है। घायल बदमाश को तत्काल उपचार के लिए सरकारी अस्पताल लोनी भेजा गया। बदमाश से पूछताछ की गयी तो बताया कि उसके गाँव का दीपक मण्डोली जेल दिल्ली में बन्द है जो गिरफ्तार बदमाश का रिश्ते मे चाचा लगता है। दीपक ने जेल से उसके पास फोन करके बताया था कि पचायरा खनन पट्टे पर ठेकेदार को धमकाकर दीपक के हिसाब से रेत की गाडी भरवाने और एक लाख रूपये प्रतिमाह रंगदारी देने के लिये बोला था। तो गिरफ्तार बदमाश कैलाश द्वारा ठेकेदार को फोन करके व व्यक्तिगत रूप से अपने साथियों के साथ पचायरा खनन पट्टे पर जाकर जान से मारने की धमकी देते हुए दीपक के अनुसार काम करने व एक लाख रूपये प्रतिमाह देने के लिए कहा गया था। इसके अलावा भी गिरफ्तार बदमाश दीपक के कहने पर अन्य लोगो से रंगदारी वसूलने की बात भी प्रकाश मे आयी है जिसके सम्बन्ध मे जाँच-पडताल की जा रही है।
उक्त अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही हैं व अभियुक्त के विरुद्ध थाना टीला मोड पर अग्रिम वैधानिक विवेचनात्मक कार्यवाही की जा रही है।

