विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर पूर्व से चिन्हित कुल 165 दिव्यांगजनों में 60 ट्राईसाईकिल, 15 व्हीलचेयर, 10 मोटराईज्ड ट्राईसाइकिल, 80 एम0आर0 किट कुल 225 उपकरणों का वितरण किया गया। 10 मोटरराईज्ड ट्राइसाईकिल डा0 जयपाल सिंह व्यस्त सदस्य विधान परिषद की विधायक निधि के अंश एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के अंशदान से क्रय की गयी।
इस वितरण कार्यक्रम का आयोजन राजकीय पाॅलीटेक्निक के ग्राउंड में जिला पंचायत अध्यक्ष डा0 शेफाली सिंह एवं सदस्य विधान परिषद श्री गोपाल अंजान के कर कमलों द्वारा शुभारम्भ किया गया।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा दिव्यांगजनो से वार्ता की गयी एवं उनको संबोधित करते हुए कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं के माध्यम से दिव्यांगजनों को सशक्त करने को प्रतिबद्ध है।
सदस्य विधान परिषद श्री गोपाल अंजान ने कहा कि दिव्यांगजनों को वितरित किए गये ये उपकरण निश्चित रुप से उनके जीवन को बेहतर बनायेगा और उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोडे़गा। साथ ही उन्होंने दिव्यांग के हितार्थ के लिए 10 लाख रुपये की धनराशि अपनी विधायक निधि से देने की घोषणा भी की।
वितरण कार्यक्रम में विक्की, नूरअक्शा, आरिश आलम आदि को व्हीलचेयर एवं कु0 गंुजन, विशाल, मौ0 अर्श, शगुफता नूरी, शिव आदि को एम0आर0 किट एवं शंकर सैनी, लक्ष्मी, देवेन्द्र सिंह, धर्मेन्द्र, जाहिद हुसैन आदि को ट्राईसाईकिलों का वितरण किया गया।

