• Thu. Jan 15th, 2026

नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस के अवसर पर नागरिक सुरक्षा कार्यालय में जिलाधिकारी नियंत्रक नागरिक सुरक्षा कार्यक्रम आयोजित हुआ।

मुरादाबाद जिलाधिकारी अनुज सिंह ने इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित 51 जरूरतमंद व्यक्तियों को कम्बल वितरण किये गये।
इस अवसर पर रक्तदान शिविर का भी आयोजन हुआ, जिसका जिलाधिकारी ने फीता काटकर उद्घाटन किया। रक्तदान शिविर में नागरिक सुरक्षा के 18 वार्डेन्स/स्वयं सेवकों द्वारा रक्तदान किया गया। नागरिक सुरक्षा संगठन के कार्यो में वर्ष 2025 में निरन्तर उपस्थित रहने वाले वार्डनों को जिलाधिकारी द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी द्वारा नागरिक सुरक्षा मुरादाबाद के वार्डेन्स सदस्यों द्वारा प्रत्येक अवसर पर पुलिस/प्रशासन को दिए गये सहयोग तथा पर्व/त्यौहारों के अवसर पर वार्डेन्स के उपस्थित रहकर सहयोग प्रदान किए जाने का उल्लेख करते हुए नागरिक सुरक्षा संगठन के सदस्यों के कार्यो की सराहना की गई।
जिलाधिकारी ने नागरिक सुरक्षा दिवस के अवसर पर भारत सरकार से प्राप्त शुभकामना संदेशों का वाचन किया तथा नागरिक सुरक्षा संगठन के द्वारा विभिन्न अवसरों पर प्रदान किए जाने वाले सहयोग की प्रशंसा करते हुए संगठन के सभी सदस्यों को नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस के अवसर पर शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में एडीएम सिटी ज्योति सिंह, उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा नीरज चक, प्रभागीय वार्डेन मौ0 खालिद, प्रभागीय वार्डेन सुरेन्द्र प्रकाश गुप्ता, उप प्रभागीय वार्डेन चक्रेश लोहिया, सेक्टर वार्डेन निमित जायसवाल सहित अन्य नागरिक सुरक्षा के वार्डेन/स्वयं सेवक उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed