गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय मुरादाबाद के प्रथम सत्र के प्रथम सेमेस्टर परीक्षा की तैयारी तथा परीक्षा के सुचारू और शुचिता पूर्ण संचालन हेतु कुलपति प्रो. सचिन माहेश्वरी द्वारा मुरादाबाद संभाग के मंडलायुक्त, उप पुलिस महानिरीक्षक तथा सभी पांचों जनपद के जिलाधिकारी तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक से वर्चुवल मीटिंग की गयी।
इस मीटिंग में विश्वविद्यालय की परीक्षा के बाधारहित तथा सुव्यवस्थित संचालन हेतु चर्चा के क्रम में आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने हेतु दिशा निर्देशों पर सहमति बनी तथा प्रत्येक जनपद में जिला प्रशासन और पुलिस के नोडल अधिकारी के पर्यवेक्षण में परीक्षा का शुचितापूर्ण संचालन का निर्णय लिया गया।
मीटिंग में विश्वविद्यालय से कुलपति के साथ कुलसचिव, वित्त अधिकारी और परीक्षा नियंत्रक ने प्रतिभाग किया।

