• Mon. Nov 17th, 2025

UP : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2026 से पहले बड़ा बदलाव, प्रदेश में 644 क्षेत्र पंचायत वार्ड और 501 ग्राम पंचायतें हुईं कम

ByShaziya Ansari (Editor)

Oct 26, 2025

UP : प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2026 को लेकर परिसीमन की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।
शहरी क्षेत्रों के विस्तार की वजह से पंचायत ढांचे में बड़े बदलाव किए गए हैं। 644 क्षेत्र पंचायत वार्ड और 15 जिला पंचायत वार्ड समाप्त हो गए हैं। इसके साथ ही 501 ग्राम पंचायतें और करीब 1,700 ग्राम पंचायत वार्ड भी घट गए हैं।

दरअसल, नगर पंचायतों, नगर पालिका परिषदों और नगर निगमों के सृजन एवं सीमा विस्तार के कारण प्रदेश के 42 जिले प्रभावित हुए हैं। इन जिलों में पंचायतीराज विभाग ने आंशिक परिसीमन की कार्रवाई कराई है।
उच्चपदस्थ सूत्रों के अनुसार, ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत के वार्डों का नया सीमांकन कार्य पूरा कर लिया गया है और राज्य स्तरीय डेटा भी लगभग तैयार है।

वर्ष 2021 के पंचायत चुनाव में जहां क्षेत्र पंचायत वार्डों की संख्या 75,844 थी, अब घटकर 75,200 रह गई है।
इसी तरह जिला पंचायत वार्डों की संख्या 3,030 से घटकर 3,015 और ग्राम पंचायतों की संख्या 58,195 से घटकर 57,694 हो गई है।

कुल मिलाकर 512 ग्राम पंचायतें समाप्त हुई हैं, जबकि 11 नई ग्राम पंचायतों का गठन किया गया है।
ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायतों का कार्यकाल क्रमशः 26 मई, 19 जुलाई और 11 जुलाई 2026 को समाप्त होगा।
इसलिए राज्य सरकार ने अप्रैल-मई 2026 में पंचायत चुनाव कराने की तैयारी शुरू कर दी है।

प्रभावित जिले:
अलीगढ़, अयोध्या, अम्बेडकरनगर, अमरोहा, आजमगढ़, बहराइच, बलरामपुर, बाराबंकी, बरेली, बस्ती, बुलंदशहर, चित्रकूट, देवरिया, एटा, इटावा, फर्रूखाबाद, फतेहपुर, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, गोंडा, गोरखपुर, हरदोई, हाथरस, जौनपुर, खीरी, कुशीनगर, लखनऊ, मथुरा, मऊ, मुजफ्फरनगर, प्रतापगढ़, रायबरेली, संतकबीरनगर, शाहजहांपुर, सीतापुर, सोनभद्र, उन्नाव आदि जिले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *