माननीय न्यायमूर्ति श्री अरूण कुमार सिंह देशवाल, प्रशासनिक न्यायमूर्ति संभल, मा. उच्च न्यायालय इलाहबाद द्वारा जिला कारागार संभल स्थित मुरादाबाद एवं राजकीय संप्रेक्षण गृह संभल स्थित मुरादाबाद का दिनांक 25.10.2025 को औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान माननीय न्यायमूर्ति महोदय द्वारा परिसर की स्वच्छता, बंदियों की आवासीय व्यवस्था, भोजन, चिकित्सीय सुविधा तथा सुरक्षा व्यवस्था का अवलोकन किया गया तथा बंदियों के पुनर्वास एवं सुधार हेतु चल रहे कार्यक्रमों की जानकारी प्राप्त की। उक्त के संबंध में कारागार प्रशासन को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। माननीय न्यायमूर्ति महोदय ने कहा कि कारागार केवल दंड देने का स्थान नहीं, बल्कि सुधार गृह है जहाँ बंदियों को समाज में पुनः स्थापित होने का अवसर मिलता है
न्यायमूर्ति महोदय ने महिला बंदियों हेतु पौष्टिक भोजन उनके साथ रह रहें बच्चों के लिए दूध की व्यवस्था, शिक्षण हेतु व्यवस्था, साफ-सफाई एवं दवा की व्यवस्था कराने के भी निर्देश दिए तथा जेल लीगल एड क्लिनिक के प्रपत्रों का निरीक्षण करते हुए कहा कि यदि किसी बंदी को निःशुल्क विधिक सहायता की आवश्यकता हो तो वह जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मे

