• Mon. Nov 17th, 2025

नगर विधायक रितेश कुमार गुप्ता ने कराया राशन कार्ड का वितरण

वंचित/गरीब परिवारों को पात्र गृहस्थी योजना से आच्छादित करने हेतु राशन कार्ड उपलब्ध कराये जाने के लिए मा. विधायक नगर श्री रितेश कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में राशन कार्ड वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस अवसर पर मा. विधायक द्वारा कल्पना पत्नी रामपाल, नगमा पत्नी अफजल अहमद, तबस्सुम पत्नी मौ0 असलम, अजरा पत्नी आसिव, रीशा पत्नी इस्लाम, राविया पत्नी फिरोज, अर्चना पत्नी रविन्द्र, संध्या पत्नी अमित यादव, शिवानी पत्नी राजकुमार, शुभाली दिवाकर पत्नी ललित, संतोष पत्नी धर्मवीर, रामसुमेरी पत्नी हरकेश, रजनी पत्नी रवि कुमार, प्राची विश्नोई पत्नी शेलेन्द्र, दिव्या सक्सैना पत्नी विशाल, उपासना पत्नी दीपक, ललिता देवी पत्नी रिंकू सक्सैना, मीना पत्नी विरेन्द्र, ज्योति पत्नी विनोद, रंजना पत्नी सचिन आदि कुल 25 निर्धनतम् परिवार/लाभार्थियों को पात्र गृहस्थी राशन कार्ड वितरित किए गये।
जिला पूर्ति अधिकारी अजय प्रताप सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के अन्तर्गत जनपद मुरादाबाद के आवेदकों द्वारा एसएसडीजी के माध्यम से विभागीय पोर्टल पर प्राप्त आॅनलाइन राशन कार्ड आवेदन पत्रों की जांच उपरान्त पात्र पाये जाने पर माह अक्टूबर 2025 में महानगर मुरादाबाद में 2180 संशोधित/नये राशन कार्डो के सापेक्ष 8277 यूनिट निर्धनतम् परिवारों को जारी किए गये हैं तथा माह अक्टूबर 2025 में 3555 संशोधित/नये राशन कार्डो के सापेक्ष 13744 यूनिट निर्धनतम् परिवारों को जारी किए गये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *