आंदोलनकारियों का सम्मान!
उत्तराखण्ड राज्य स्थापना की रजत जयंती के अवसर पर देहरादून में आयोजित ‘राज्य आन्दोलनकारियों के सम्मान समारोह’ में राज्य निर्माण आंदोलन में अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर बलिदानियों के परिजनों तथा आंदोलन में अपना बहुमूल्य योगदान देने वाले आंदोलनकारियों को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सम्मानित किया। उत्तराखंड की देवतुल्य जनता से पुष्कर सिंह धामी ने विनम्र निवेदन किया कि राज्य स्थापना दिवस की संध्या पर घरों में शहीद राज्य आंदोलनकारियों की स्मृति में पांच दीपक अवश्य प्रज्वलित करें।
राज्य आंदोलन के दौरान शहीद आंदोलनकारियों के आश्रितों की पेंशन को बढ़ाकर ₹5500/माह, जेल गए एवं घायल हुए आंदोलनकारियों की पेंशन को बढ़ाकर ₹7000/माह एवं घायल राज्य आंदोलनकारियों से भिन्न अन्य चिन्हित आंदोलनकारियों की पेंशन ₹5500/माह की जाएगी। विकलांग होकर पूर्णतः शय्याग्रस्त हुए आंदोलनकारियों की पेंशन ₹30,000/माह निर्धारित की जाएगी तथा उनकी देखभाल हेतु अटेंडेंट की व्यवस्था भी की जाएगी। आंदोलनकारियों के चिह्नीकरण से संबंधित 2021 तक जिलाधिकारी कार्यालयों में लंबित प्रकरणों का निस्तारण छह माह के भीतर किया जाएगा साथ ही, राज्य आंदोलनकारियों को सरकारी गेस्ट हाउसों में छूट भी प्रदान की जाएगी।

