l
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को उत्तराखंड के कोटद्वार पहुंचे, जहां उन्होंने प्रसिद्ध सिद्धबली हनुमान मंदिर में दर्शन किए। इसके बाद वे अपनी बड़ी बहन कौशल्या से भी मिलने गए और परिवार के साथ समय बिताया।
सिद्धबली मंदिर में किए दर्शन
रविवार की सुबह सीएम योगी सीधे कोटद्वार स्थित मशहूर सिद्धबली मंदिर पहुंचे।
उन्होंने हनुमान जी की पूजा-अर्चना की।
मंदिर परिसर में उन्होंने लगभग कुछ समय बिताया और फिर बाहर निकलकर साधु–संतों का आशीर्वाद लिया।
स्थानीय प्रशासन पहले से सतर्क रहा, लेकिन दौरे को सरल और शांतिपूर्ण रखा गया।
परिवार से मुलाकात
सिद्धबली मंदिर में दर्शन के बाद सीएम योगी अपनी बड़ी बहन कौशल्या के घर पहुंचे।
उन्होंने परिवार के साथ बैठकर बातचीत की।
परिजनों के साथ समय बिताया और हाल की परिस्थितियों के बारे में जानकारी ली।
उनकी यात्रा पूरी तरह निजी रखी गई।
स्थानीय लोगों में उत्साह
सीएम के अचानक आगमन से कोटद्वार में उत्सुकता बढ़ गई।
हालांकि यात्रा निजी थी, फिर भी लोग मंदिर परिसर और आसपास सीएम योगी की एक झलक पाने को उत्सुक दिखे।
सादगीपूर्ण यात्रा
कोई बड़ा राजनीतिक कार्यक्रम नहीं था।
सुरक्षा व्यवस्था सीमित रखी गई।
मंदिर और परिवार—दोनों स्थानों पर उन्होंने सादगी से समय बिताया।

