मुरादाबाद थाना सिविल लाइंस लोकेशेड पुल के पास स्थित पीएनबी बैंक के एटीएम को दिनांक 24/25.11.2025 की रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा उखाड़कर चोरी कर ले जाने की घटना प्रकाश में आई थी। एटीएम मशीन को तोड़कर उसमें रखी ₹6,92,600/- की नकदी चोरी कर ली गई थी। टूटी हुई एटीएम मशीन जनपद अमरोहा के जंगल में बरामद हुई। इस संबंध में थाना सिविल लाइंस पर मु0अ0सं0 900/2025, धारा 305(E) BNS में मुकदमा पंजीकृत किया गया।घटना के सफल अनावरण वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुरादाबाद द्वारा विशेष टीम का गठन किया गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 05 शातिर चोरों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में दो अभियुक्तों अब्दुल मतीन एवं तंजीम के पैरों में गोली लगी, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराकर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
अभियुक्तगण के कब्जे से 01 अदद फर्जी नम्बर की ब्रेजा कार, नगदी 308300/- रूपये व एटीएम मशीन काटने के उपकरण, 05 मोबाईल फोन, 03 सिम कार्ड, 01 नेट डिवाईस व 04 एटीएम कार्ड, 04 फर्जी आधार कार्ड, 05 अदद तमंचे नायाज 315 बोर मय 06 अदद खोखा कारतूस व 14 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर, 01 अदद कैन काला स्प्रे पेंट, 02 बुर्के रंग काला, 01 ग्लब्ज, 01 वूलन कैप आदि बरामद किया गया ।थाना सिविल लाइंस पुलिस टीम एटीएम चोरी की घटना में शामिल अज्ञात चोरों की तलाश में लगातार जुटी हुई थी। दिनांक 08/09.12.2025 की रात्रि में पुलिस को मुखबिर खास से सूचना मिली कि एटीएम चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी उसी ब्रेज़ा कार के साथ मुरादाबाद के कांठ रोड क्षेत्र में घूम रहे हैं और पुनः किसी बड़ी घटना की फिराक में हैं।
सूचना पर पुलिस द्वारा सतर्कता बरतते हुए कांठ रोड़ पर भटावली स्थित निर्माणाधीन पुल के पास चैकिंग करने लगे तभी पुलिस को कांठ रोड़ शेरूआ चौराहे की ओर से एक ब्रेजा कार बडी तेजी से आते हुए दिखायी दी जिसको पुलिस पार्टी द्वारा टोर्चो की रोशनी डालते हुए रोकने का प्रयास किया गया तो उक्त ब्रेजा कार बडी तेजी से बिना रूके ही डेन्टल कॉलिज की ओर जाकर चट्टा पुल की ओर मुड गयी जिसका पुलिस द्वारा पीछा किया गया तो उक्त ब्रेजा कार चट्टा पुल के नाकाबंदी प्वाइंट पर सरकारी जीप की फ्लैशर लाईट जलाकर चैकिंग कर रही पुलिस टीम को देखकर उक्त ब्रेजा कार पीएम हाउस के सामने वाले कच्चे रास्ते की तरफ दोडने लगी परन्तु कच्चा रेतिला रास्ता होने के कारण गाडी कुछ दूर जाकर रेत मे फंसकर रूक गयी । जिसका पीछा करती हुई पुलिस टीम भी मौके पर पहुँची तो उक्त ब्रेजा कार से 05 बदमाशो ने अचानक उतरकर पीछा कर रही पुलिस पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिये जिस से पुलिस बाल-बाल बची और बदमाशो को आत्मसमर्पण करने को कहा गया तो उक्त बदमाशो ने पुनः पुलिस के ऊपर जान से मारने की नियत से फायर शुरू कर दिया आत्मरक्षार्थ पुलिस द्वारा की गयी जवाबी फायरिंग में 02 अभियुक्त अब्दुल मतीन व तनजीम पैरो मे घुटने से नीचे गोली लगने से घायल हो गये तथा अन्य अभियुक्त 3. हिफजुर रहमान उर्फ हसनैन 4. जुबैर खान व 5. नरेश उर्फ फौजी को भी पुलिस द्वारा मौके पर ही पकड़ लिया गया तथा अभियुक्तगण के कब्जे से 01 अदद फर्जी नम्बर की ब्रेजा कार, नगदी 308300/- रूपये व एटीएम मशीन काटने के उपकरण, 05 मोबाईल फोन, 03 सिम कार्ड, 01 नेट डिवाईस व 04 एटीएम कार्ड, 04 फर्जी आधार कार्ड, 05 अदद तमंचे नायाज 315 बोर मय 06 अदद खोखा कारतूस व 14 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर, 01 अदद कैन काला स्प्रे पेंट, 02 बुर्के रंग काला, 01 ग्लब्ज, 01 वूलन कैप आदि बरामद हुआ । अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही हैं


