मुरादाबाद कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा आरएसडी एकेडमी में मंडल स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन हुआ।युवा उत्सव में सामूहिक लोक नृत्य सामूहिक लोकगीत, कविता लेखन कहानी लेखन पेंटिंग, डिक्लेमेशन की प्रतियोगिता कराई गई एवं विज्ञान के नवीनतम प्रोजेक्ट का प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ0 शेफाली सिंह चैहान जिला पंचायत अध्यक्ष मुरादाबाद ने विजेता कलाकारों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर नरेश कुमार चैहान सेवानिवृत्ति जिला युवा कल्याण अधिकारी , सुरेश चंद शर्मा वैज्ञानिक अधिकारी, विशाल कुमार जिला युवा कल्याण अधिकारी रामपुर, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी नवीन कुमार, पुष्पेंद्र कुमार, आशीष कुमार, जितिन, स्वीटी, अभिनव कुमार, पुष्पेंद्र कुमार, विनीत कुमार, वरिष्ठ सहायक रूद्रवीर सिंह उपस्थित रहे।


