मुरादाबाद खादी महोत्सव 2025 खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग द्वारा युवा केंद्र साईं मंदिर रोड में आयोजन किया जा रहा है महिलाओं द्वारा बड़ी संख्या में प्रदर्शनी में आकर खरीदारी की गई महिलाओं को खादी की वस्त्र साड़ी, ऊनी सूत एवं बीट्स के आर्टिफिशियल अधिक लुभा रही हैं लोगों द्वारा प्रदर्शनी में प्रतापगढ़ के मशहूर आंवले उत्पादों की बड़ी संख्या में खरीदारी की जा रही है प्रदर्शनी में भीड़ देखकर स्टॉल के लोगों में अत्यधिक प्रसन्नता है प्रदर्शनी में बेसिक शिक्षा अधिकारी मुरादाबाद आदेशनुसार प्राथमिक विद्यालय शाहपुर तिगरी एवं किशोल्य मुरादाबाद की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई मंच का संचालन मुशाहिद हुसैन ने किया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि योगेश कुमार संयुक्त उपयुक्त उद्योग मुरादाबाद तथा विशिष्ट अतिथि मनोमीत सैनी उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक लाकडी फाजलपुर उपस्थित रहे शासन एवं प्रशासनिक उच्च अधिकारियों जनप्रतिनिधियों एवं आम जनता द्वारा बहुत अधिक संख्या में खरीदारी की जा रही है प्रदर्शनी कार्यक्रम समाप्ति के उपरांत छात्रों द्वारा भ्रमण किया गया प्रदर्शनी के उत्कर्ष एवं भव्य आयोजन से मुरादाबाद के लोग अत्यधिक प्रसन्न है प्रदर्शनी में आ रहे लोगों को देश के विभिन्न क्षेत्रों से आई हुई खादी एवं ग्रामोद्योगी इकाइयों द्वारा इकाइयां लगायी गई भव्य स्टालों पर सामानों की वैरायटी क्वालिटी लोगों को खरीदारी के लिए प्रेरित करते हुए देखी गई प्रदर्शनी में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारी भी परिवार सहित खरीदारी कर रहे हैं


