• Thu. Jan 15th, 2026

अधिवक्ताओं ने हाई कोर्ट बेंच को लेकर जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपा

ByShaziya Ansari (Editor)

Dec 17, 2025

मुरादाबाद पश्चिमी उत्तर प्रदेश हाई कोर्ट बेंच की स्थापना की मांग को लेकर अधिवक्ताओं द्वारा चलाया गया मुरादाबाद बंद पूरी तरह से सफल रहा केंद्रीय संघर्ष समिति के आह्वान पर हुए इस आंदोलन को शहर के व्यापारियों कर्मचारी संगठनों और विभिन्न राजनीतिक और सामाजिक संगठनों का व्यापक समर्थन मिला बड़ी संख्या में सभी अधिवक्ता कचहरी में एकत्रित हुए इसके बाद वह जुलूस के रूप में जीआईसी चौराहे पहुंचे यहां अधिवक्ताओं के साथ विभिन्न संगठनों और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी शामिल थे जीआईसी चौराहे से अधिवक्ताओं में जोश के साथ शहर भर में जुलूस निकाला और हाई कोर्ट बेंच की स्थापना की मांग के समर्थन में नारे लगाए बाद में जुलूस कलेक्ट्रेट पहुंचा जहां बार एसोसिएशन के अध्यक्ष आनंद मोहन गुप्ता और अधिवक्ताओं ने डीएम को ज्ञापन सौंप कर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाई कोर्ट बेंच की स्थापना की मांग को प्रमुखता से रखा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed