मुरादाबाद पश्चिमी उत्तर प्रदेश हाई कोर्ट बेंच की स्थापना की मांग को लेकर अधिवक्ताओं द्वारा चलाया गया मुरादाबाद बंद पूरी तरह से सफल रहा केंद्रीय संघर्ष समिति के आह्वान पर हुए इस आंदोलन को शहर के व्यापारियों कर्मचारी संगठनों और विभिन्न राजनीतिक और सामाजिक संगठनों का व्यापक समर्थन मिला बड़ी संख्या में सभी अधिवक्ता कचहरी में एकत्रित हुए इसके बाद वह जुलूस के रूप में जीआईसी चौराहे पहुंचे यहां अधिवक्ताओं के साथ विभिन्न संगठनों और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी शामिल थे जीआईसी चौराहे से अधिवक्ताओं में जोश के साथ शहर भर में जुलूस निकाला और हाई कोर्ट बेंच की स्थापना की मांग के समर्थन में नारे लगाए बाद में जुलूस कलेक्ट्रेट पहुंचा जहां बार एसोसिएशन के अध्यक्ष आनंद मोहन गुप्ता और अधिवक्ताओं ने डीएम को ज्ञापन सौंप कर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाई कोर्ट बेंच की स्थापना की मांग को प्रमुखता से रखा।


