मुरादाबाद जिलाधिकारी अनुज सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बेसिक शिक्षा विभाग के विभिन्न कार्यक्रमों एवं कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई समीक्षा बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि विद्यालयों में बच्चों के बैठने के लिए फर्नीचर की व्यवस्था यथाशीघ्र सुनिश्चित कराई जाए इसके लिए उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिए की ग्राम पंचायत के माध्यम से बेंच का प्रबंध कराया जाए तथा उपलब्धता की स्थिति की मॉनिटरिंग भी होनी चाहिए।जिलाधिकारी ने स्पष्ट तौर पर निर्देशित किया है कि ठंड के दौरान बच्चों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विद्यालय की सप्ताह में कम से कम एक बार बेहतर तरीके से साफ सफाई व्यवस्था भी कराई जाए जिसमें विद्यालय परिसर के आसपास झाड़ियों की कटाई हो। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत में जिन सफाई कर्मियों द्वारा विद्यालय परिसर की साफ सफाई करने में रुचि नहीं ली जा रही है अथवा लापरवाही बरती जा रही है उनकी सूची भी तैयार कराई जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि विद्यालयों में फूलों की पौध लगाए जाने के संबंध में पूर्व में निर्देश दिए गए थे इसका अनुपालन होना चाहिए ताकि विद्यालयों में बच्चों के लिए पढ़ाई का बेहतर माहौल हो सके।बच्चों की ड्रेस, जूते, मोजे आदि की उपलब्धता के संबंध में समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि 01 जनवरी 2026 से पूर्व प्रत्येक विद्यालय में पेरेंट्स टीचर मीटिंग आयोजित की जाए।आंगनबाड़ी केंद्रों पर आने वाले बच्चों को विभिन्न गतिविधियों एवं प्री शिक्षा से जोड़ने के लिए निर्धारित पहल पुस्तिकाओं के वितरण की स्थिति के बारे में जिलाधिकारी ने आईसीडीएस विभाग के अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की तथा कहा कि जिन आंगनबाड़ी केंद्रों पर पहले पुस्तिका का वितरण नहीं किया गया है वहां प्राथमिकता के आधार पर उपलब्धता सुनिश्चित करा ली जाए।जनपद में संचालित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में खेल गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के लिए जरूरी संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जा रही है जिलाधिकारी ने निर्देशित किया है कि सभी खंड शिक्षा अधिकारी उन संसाधनों की गुणवत्ता की मॉनिटरिंग करते रहें। विद्यालयों में तैयार होने वाले मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता के बारे में चर्चा के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि जिन विद्यालयों में बर्तन पुराने हो गए हैं वहां नए बर्तनों की खरीद कर ली जाए। शहरी क्षेत्र में संचालित परिषदीय विद्यालयों में एनजीओ के माध्यम से मध्याह्न भोजन की उपलब्धता नहीं होगी, जिलाधिकारी ने स्पष्ट तौर पर निर्देशित किया है कि ग्रामीण क्षेत्रों की तर्ज पर ही शहरी क्षेत्र में संचालित विद्यालयों में बच्चों के लिए भोजन की उपलब्धता कराई जाएगी।बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी मृणाली अविनाश जोशी, जिला विकास अधिकारी जीवी पाठक, जिला विद्यालय निरीक्षक देवेंद्र पांडे, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विमलेश कुमार और जिला पंचायत राज अधिकारी आलोक कुमार शर्मा सहित अन्य अधिकारी गण मौजूद रहे।


