• Thu. Jan 15th, 2026

सांस्कृतिक महाकुंभ ‘उदीषा’ का भव्य शंखनाद

ByShaziya Ansari (Editor)

Jan 11, 2026

मुरादाबाद शहर स्थित गाँधी मैदान (बुद्धि विहार) के प्रांगण में आयोजित एक ऐतिहासिक प्रेस वार्ता के दौरान मंडलायुक्त, मुरादाबाद द्वारा मंडल के पहले सांस्कृतिक महोत्सव ‘उदीषा: चौपाला साहित्योत्सव-2026 का आधिकारिक लोगो और विस्तृत शेड्यूल लॉन्च किया गया।मंडलायुक्त ने ‘उदीषा’ के मर्म को समझाते हुए कहा कि इसका अर्थ अपनी संस्कृति को बसंत पंचमी पर्व की भाँति नव-जागरण के रूप में पुनर्जीवित करना है। उन्होंने समाज में किताबों को पढ़ने की आवश्यकता पर विशेष बल दिया। मंडलायुक्त ने चेताया कि, “डिजिटल युग में सोशल मीडिया पर उपलब्ध भ्रामक सूचनाएं न केवल बौद्धिक स्तर को प्रभावित करती हैं, बल्कि कई अवसरों पर राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए भी नकारात्मक चुनौती पेश करती हैं। ऐसे में पुस्तकें ही ज्ञान का वह ठोस आधार हैं जो हमें सत्य और राष्ट्रवाद से जोड़े रखती हैं।”साहित्य की सेवा में मुरादाबाद के कद को और ऊँचा करते हुए, मंडलायुक्त ने सुप्रसिद्ध नवगीतकार स्वर्गीय माहेश्वर तिवारी जी की पावन स्मृति में ₹1,00,000 (एक लाख रुपये) के विशेष पुरस्कार की घोषणा की। यह सम्मान आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्तंभ बनेगा।मंच पर दिग्गजों का जमावड़ा (22-26 जनवरी)सुरों की गूँज: सुखविंदर सिंह, मनोज तिवारी और पलक मुच्छल अपनी प्रस्तुतियों से उत्सव में प्राण फूँकेंगे।वैचारिक विमर्श: चेतन भगत, आशुतोष राणा और सौरभ द्विवेदी के साथ ज्ञान और संवाद के विशेष सत्र।काव्य का शिखर: वसीम बरेलवी की मखमली शायरी और डॉ. कुमार विश्वास के ‘अपने-अपने राम’ के साथ इस महोत्सव का भव्य समापन होगा। जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. शेफाली सिंह ने मंडलायुक्त के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा, “मंडलायुक्त सदैव एक नई सोच लेकर आते हैं। उनका यह प्रयास मुरादाबाद की पीतल कला के साथ-साथ यहाँ की मंडलीय सांस्कृतिक विरासत को भी विश्व पटल पर एक नई और अमिट पहचान देगा।मंडलायुक्त का संदेश:”मुरादाबाद ने दुनिया को पीतल की चमक दी है, अब ‘उदीषा’ के माध्यम से हम दुनिया को अपनी संस्कृति की चमक देंगे। किताबों की खुशबू और साहित्य का यह संगम हर नागरिक के भीतर गौरव की एक नई ज्योति जलाएगा।”इस सांस्कृतिक महाकुंभ को सफल बनाने में जिलाधिकारी, वीसी एमडीए और नगर निगम का समर्पित सहयोग प्राप्त हो रहा है, साथ ही ‘पूर्वांचल वासी संस्था’ भी इस आयोजन में अपनी सक्रिय सहभागिता दर्ज करा रही है।इस अवसर पर एमएलसी डॉ. जयपाल सिंह ‘व्यस्त’, विधायक रितेश गुप्ता, मेयर विनोद अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. शेफाली सिंह एमएल सी गोपाल अंजान, महानगर अध्यक्ष गिरीश भांडुला और जिला अध्यक्ष आकाश पाल की गरिमामयी उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed