सांसद कुंवरानी रुचि वीरा की अध्यक्षता में सर्किट हाउस के सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक संपन्न उन्होंने मनरेगा, सड़क निर्माण, निराश्रित महिला पेंशन, ग्रामीण विकास, कृषि एवं किसान कल्याण, पंचायती राज, जल संसाधन, पशुपालन, महिला एवं बाल विकास, पेयजल परियोजनाएं, शिक्षा, कौशल विकास, एनएचएआई, दिव्यांगजन सशक्तिकरण, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण, अल्पसंख्यक कार्य, मत्स्य विभाग, श्रम, पर्यटन, उद्योग सहित विभिन्न विभागों से जुड़ी योजनाओं के बारे विस्तृत समीक्षा की।
दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण प्रदान करने के लिए आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधियों की भागीदारी न कराए जाने पर सांसद ने जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी को लिखित रूप से जवाब भेजने के लिए निर्देशित किया।उन्होंने मुरादाबाद शहर में अनाज मंडी की आवश्यकताओं के बारे में जानकारी ली और कहा कि इसका प्रस्ताव सक्षम स्तर को भेजा जाए ताकि स्थानीय लोगों को लाभ मिल सके।
मुरादाबाद तहसील सदर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम गुलड़िया में धान खरीद प्रक्रिया में कर्मचाइयों द्वारा लापरवाही बरतने की शिकायतों के बारे में मा. सांसद ने कहा कि ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना के अंतर्गत किसानों को मृदा परीक्षण कराने में आने वाली दिक्कतों के मुद्दे पर कहा कि मृदा परीक्षण के लिए चलाई जा रही योजना के संबंध में कृषि विभाग के अधिकारी ग्रामों की सूची उपलब्ध कराएं ताकि उसके अनुसार लाभार्थियों का सत्यापन कराया जा सके।प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के बारे में जानकारी देते हुए परियोजना अधिकारी डूडा ने बताया कि कुल स्वीकृत 32070 आवासों के सापेक्ष दिसंबर 2025 तक 31369 आवास पूर्ण हो चुके हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के अंतर्गत माह दिसंबर 2025 तक 6362 आवेदन पत्रों की डीपीआर तैयार करके विभाग को भेज दी गई है।
पशुपालन विभाग के अंतर्गत कृत्रिम गर्भाधान, पशुओं में टीकाकरण और सहभागिता योजना की प्रगति के बारे में मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने जानकारी दी।जिले में ऑर्गन ट्रांसप्लांट की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जरूरी प्रस्ताव भेजने के लिए मा. सांसद ने सीएमओ को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि लोगों को अंगदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है इसके लिए यह भी जरूरी है कि ट्रांसप्लांट के लिए जरूरी सेवाओं की भी उपलब्धता हो।
पीडी एनएचएआई ने बताया कि जनपद मुरादाबाद में दो कार्य चल रहे हैं। मुरादाबाद रिंग रोड का कार्य 70 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है और मार्च तक कार्य शत प्रतिशत पूर्ण हो जाएगा।
मुरादाबाद काशीपुर मार्ग का 35 प्रतिशत कार्य हो चुका है और दिसंबर तक कार्य पूर्ण हो जाएगा।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी अनुज सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल और मुख्य विकास अधिकारी मृणाली अविनाश जोशी सहित दिशा से संबंधित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण मौजूद रहे।


