• Thu. Jan 15th, 2026

कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति एवं जिला विद्यालय यान परिवहन सुरक्षा समिति की मासिक बैठक संपन्न

ByShaziya Ansari (Editor)

Jan 13, 2026

मुरादाबाद जिलाधिकारी अनुज सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति एवं जिला विद्यालय यान परिवहन सुरक्षा समिति की मासिक बैठक संपन्न हुई।जिलाधिकारी ने मुरादाबाद रोडवेज से संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे यह सुनिश्चित कराएं कि निर्धारित स्टॉपेज पर ही रोडवेज बसें रुकें। जगह-जगह बसों के रुकने की वजह से यातायात व्यवस्था प्रभावित होती है और आमजन के लिए समस्याएं उत्पन्न होती हैं।उन्होंने ट्रैफिक पुलिस को भी निर्देशित किया कि वे निर्देशों का पालन न करने वाली बसों का चालान करें।जिलाधिकारी ने कहा कि आमजन विशेष रूप से नव युवकों द्वारा यातायात नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है। इसके लिए चालान और जागरूकता कार्यों में तेजी लाई जाए। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति को नियमों का पाठ पढ़ाया जाए और उनकी वीडियो भी बनवाई जाए ताकि लोग यातायात नियमों के प्रति गंभीर बनें।जिलाधिकारी ने कहा कि विद्यालयों में बच्चों के लिए उपलब्ध बसों की फिटनेस जांच शत प्रतिशत कराने के साथ ही उन बसों के ड्राइवर और हेल्पर का चरित्र सत्यापन भी अनिवार्य रूप से कराया जाए, इसके साथ साथ बस ड्राइवरों और हेल्परों का स्वास्थ्य परीक्षण कराए जाने को लेकर भी जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि कैंप लगाकर शत प्रतिशत स्कूल बस ड्राइवरों और हेल्परों का स्वास्थ्य परीक्षण अनिवार्य रूप से कराया जाए। ट्रैफिक पुलिस और परिवहन विभाग यह सुनिश्चित करें कि अनधिकृत रूप से मॉडिफाइड/इलेक्ट्रिक फिटिंग बदले हुए वाहनों का प्रयोग स्कूली बच्चों के लिए किसी भी दशा में नहीं होना चाहिए।बच्चों की सुरक्षा को लेकर कोई समझौता नहीं होना चाहिए, इसके लिए जरूरी है कि प्रत्येक स्तर पर विद्यालय प्रबंधन सतर्कता बरते।जिलाधिकारी ने एनएचएआई के अधिकारियों को निर्देशित किया कि राजमार्गों पर अवैध कट अनिवार्यतः बंद कराए जाएं साथ ही हाइवे पर जल भराव और गंदगी की समस्या का भी समाधान कराएं।उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले में ऐसी विद्युत लाइनें जो निष्प्रयोज्य हो चुकी है उन्हें हटाया जाए ताकि आमजन को कोई दिक्कत न हो।इस अवसर पर एडीएम सिटी ज्योति सिंह, पुलिस अधीक्षक यातायात सुभाष चंद्र गंगवार, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी कुलदीप संत, एआरटीओ प्रवर्तन आनंद निर्मल सहित अन्य अधिकारी गण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed