मुरादाबाद आई.टी.आई प्रधानाचार्य राजकीय ने बताया कि प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के अन्तर्गत तृतीय स्तर पर रजिस्टर्ड/प्रशिक्षण प्राप्त लाभार्थियों हेतु पी0एम0विश्वकर्मा-जागरूकता कार्यक्रम राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के परिसर में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में लाभार्थियों को उत्पाद का मूल्य निर्धारण बाजारीय विश्लेषण वित्तीय एंव डिजीटल साक्षरता, विक्रय योजना, पैकेजिंग डिजाइनिंग का महत्व, ऑनलाइन उत्पाद का विक्रय, ई-काॅमर्स की महत्ता एंव क्यू आर कोड का उपयोग से अवगत कराया गया। साथ ही साथ कार्यशाला में अवधेश कुमार एम.एस.एम.ई. विकास कार्यालय आगरा द्वारा उनके मंत्रालय से मिलने वाली विभिन्न योजनाओं की जानकारी उपलब्ध करायी गयी। योगेश कुमार संयुक्त आयुक्त, जिला उद्योग एंव उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र मुरादाबाद, पंकज सरन मुख्य प्रबन्धक जिला अग्रणी बैंक मुरादाबाद,अमरपाल सिंह कार्यदेशक, एस.वी. रस्तौगी असिस्टेन्ट प्रोफेसर तीर्थंंकर विश्वविधालय, अनमोल पाण्डेय प्रशिक्षक, ऋचा वाष्र्णेय प्रवक्ता राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान रामपुर की उपस्थिति के साथ-साथ उनके द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार की योजनाओं, वित्तीय संस्थानों द्वारा ऋण, उद्यमिता एंव उत्पादों के बाजार में विक्रय तकनीक के विभिन्न आयामों के संबंध में जानकारी उपलब्ध करायी गयी।

