अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे उत्तर प्रदेश व पुलिस उपमहानिरीक्षक रेलवे लखनऊ के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक रेलवे अनुभाग मुरादाबाद द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में क्रम में क्षेत्राधिकारी रेलवे मुरादाबाद के पर्यवेक्षण में एवं प्रभारी निरीक्षक थाना जीआरपी मुरादाबाद के नेतृत्व में जीआरपी मुरादाबाद व आर पी एफ मुरादाबाद द्वारा स्टेशन परिसर रेलवे स्टेशन मुरादाबाद से 02 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जिनके कब से से कुल 54.810 ग्राम गांजा बरामद हुआ बरामदगी के आधार पर आरोपियों के विरुद्ध थाना जीआरपी मुरादाबाद पर मु0अ0 सं0 – 5/2026 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया
जी आर पी पुलिस टीम
रविंद्र कुमार वशिष्ठ प्रभारी निरीक्षक थाना जीआरपी मुरादाबाद निरीक्षक सुरेंद्र सिंह, उ0नि0 नसीबुद्दीन हे0का01021 दीपक बरगौती, हे0का0 726 प्रशांत शर्मा का0 2047 रोहित कुमार जीआर पी मुरादाबाद
आर पी एफ पुलिस टीम
निरीक्षक अनिल कुमार आर पी एफ पोस्ट मुरादाबाद का0 अंकित मलिक, निरीक्षक सुधीर कुमार सीआईबी विंग का0 चिराग सीआईबी विंग मुरादाबाद


