हरियाणा के ADGP वाई पूरन कुमार के चंडीगढ़ स्थित अपने आवास पर गोली मारकर खुदकुशी करने की खबर है। घटना की जानकारी मिलते ही FSL की टीम मौके पर पहुंच गई है। हरियाणा के वरिष्ठ IPS ऑफिसर ने चंडीगढ़ के सेक्टर 11 स्थित अपने निवास कोठी नंबर 116 पर स्वयं को गोली मार ली। ADGP रैंक के अधिकारी के सुसाइड की खबर सुनते ही चंडीगढ़ पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि उन्होंने आत्महत्या क्यों की। इस मामले की जांच की जा रही है।

