• Wed. Oct 1st, 2025

चौकी इंचार्ज रेनू राठी ने गरीब बच्चियों का कराया स्कूल में दाखला

मुरादाबाद उत्तर प्रदेश सरकार के मिशन शक्ति अभियान फेज-5 के तहत हयातनगर थाना क्षेत्र की चौकी इंचार्ज रेनू राठी ने दो गरीब बच्चियों का स्कूल में दाखिला कराया है। उन्होंने एक मजदूर परिवार की मदद करते हुए बच्चियों को शिक्षा से जोड़ा। सम्भल के हयातनगर थाना क्षेत्र में अंबेडकर मूर्ति के पास रहने वाले मजदूर उमेश की आर्थिक स्थिति कमजोर है। वह अपनी 6 वर्षीय बेटी दीपांशी और 5 वर्षीय मानसी को स्कूल नहीं भेज पा रहे थे। चौकी इंचार्ज रेनू राठी को इसकी जानकारी मिलने पर उन्होंने बच्चियों के दाखिले की पहल की। दाखिले के बाद बच्चियों ने बताया कि वे बड़ी होकर रेनू राठी की तरह पुलिस बनकर समाज की सेवा करना चाहती हैं। बच्चियों की मां ने चौकी प्रभारी रेनू राठी का आभार व्यक्त किया। इस कार्य में रेनू राठी की सहयोगी रितु गिरी ने भी सहयोग किया। दाखिले के बाद चौकी प्रभारी ने प्राथमिक विद्यालय हयातनगर में बच्चों को कविता भी पढ़ाई। रेनू राठी का यह कदम दो बच्चियों के भविष्य को सुरक्षित करने के साथ-साथ अन्य परिवारों के लिए भी प्रेरणादायक है। यह दर्शाता है कि पुलिसकर्मी कानून व्यवस्था के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *