• Mon. Nov 17th, 2025

कल्कि महोत्सव का कैबिनेट मंत्री बेबीरानी मौर्य ने किया शुभारंभ

कल्कि महोत्सव का कैबिनेट मंत्री बेबीरानी मौर्य ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ किया कार्यक्रम में मुरादाबाद के कुंदरकी से भाजपा विधायक रामवीर सिंह ठाकुर, मुरादाबाद से बीजेपी के महापौर विनोद अग्रवाल, बीजेपी जिलाध्यक्ष चौधरी हरेंद्र सिंह रिंकू सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे

संभल DM-SP जस्सी गिल के गानों पर थिरके, VIDEO: यारा तेरी यारी को… सॉन्ग पर हाथ उठाकर दोस्ताना अंदाज दिखाया

सनी गुप्ता, संभल में कल्कि महोत्सव में मंगलवार शाम पंजाबी, हिंदी और राजस्थानी गानों का तड़का लगा। मंगलवार को पंजाबी सिंगर जस्सी गिल और बब्बल राय के गानों पर डीएम राजेंद्र पेंसिया और कृष्ण कुमार विश्नोई थिरकने लगे। इसका वीडियो भी सामने आया है। मंच पर जस्सी गिल ने ‘यारा तेरी यारी को मैंने तो खुदा जाना..गुनगुनाया तो एसपी चेयर पर बैठे-बैठे ही थिरकने लगे। उन्होंने बगल में बैठे डीएम का हाथ पकड़ा और गाना गुनगुनाने लगे। इस दौरान पीछे बैठीं एक महिला अफसर भी गाना गुनगुनाती नजर आईं। संभल में बहजोई स्थित बड़ा मैदान में 10 दिनों तक चलने वाले कल्कि महोत्सव का शुभारंभ 6 अक्टूबर को हुआ था। मंगलवार को कार्यक्रम का दूसरा दिन था। शाम 7 बजे पंजाबी सिंगर जस्सी गिल और बब्बल राय परफॉर्मेंस देने पहुंचे। दोनों ने रात 12 बजे तक परफॉर्मेंस दी। इस दौरान पंडाल में 1000 से ज्यादा दर्शक थिरकते नजर आए। पंडाल में सबसे आगे जिले के अफसरों के लिए सीटें रिजर्व की गई थीं। यहां डीएम, एसपी के अलावा एसडीएम और जिला जज की कुर्सी भी लगाई गई थी। पंजाबी सिंगर्स की परफॉर्मेंस के दौरान एसपी केके बिश्नोई का अलग ही अंदाज दिखा। डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया और एसपी दोनों आसपास ही बैठे थे। रात करीब 11 बजे जस्सी गिल ने ‘तेरे जैसा यार कहां, कहां ऐसा याराना.. याद करेगी दुनिया.. तेरा-मेरा अफसाना…’ गाना गुनगुनाया तो एसपी ने डीएम का हाथ पकड़ा और ऊपर उठाकर थिरकने लगे। डीएम भी एसपी के इस अंदाज को देख गुनगुनाने लगे। डीएम-एसपी का यह अंदाज सभी को भा गया। इस दौरान बापू जमींदार ‘कित्थो लैके देवे कार..’ गाने पर पंडाल में मौजूद हजारों लोग झूमने लगे। इस गाने पर भी एसपी और डीएम थिरकते नजर आए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *