चंदौसी में एक पति ने अपनी पत्नी का गला दबाकर जान लेने का प्रयास किया। गंभीर हालत में महिला को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। यह घटना संभल जिले के चंदौसी कोतवाली क्षेत्र के सुभाष रोड पर हुई। बदायूं के फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र के गांव दासपुर निवासी रजनी शर्मा की शादी 13 साल पहले सुभाष रोड निवासी मोहन शर्मा से हुई थी। मंगलवार शाम करीब 7 बजे पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। विवाद के दौरान मोहन ने अपनी पत्नी रजनी शर्मा का दुपट्टे से गला दबा दिया। घर में मौजूद बच्चों ने मारपीट देखकर शोर मचाया और अपने नाना ब्रजनंदन शर्मा को फोन पर सूचना दी। सूचना मिलने पर रजनी के पिता ब्रजनंदन शर्मा मौके पर पहुंचे और पुलिस को बुलाया। मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत घायल महिला को अपनी गाड़ी से सीएचसी पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने महिला को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। महिला के पिता ने पति के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है। आरोपी पति घटना के बाद से फरार है। थाना पुलिस ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। महिला का उपचार जारी है, और पति-पत्नी दोनों से बातचीत के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

