• Mon. Nov 17th, 2025

मंत्री एके शर्मा ने सिंदूर वाटिका का निरीक्षण कियाः

ByShaziya Ansari (Editor)

Oct 12, 2025

संभल में बिजली चोरी पर विपक्ष को घेरा, बोले- खाली प्लाट हमारा सपा का

नारा नगर विकास मंत्री अरविंद कुमार शर्मा शुक्रवार को संभल कल्कि महोत्सव/विकासोत्सव में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने बिजली आपूर्ति में सुधार पर जोर दिया। मंत्री ने कहा कि पहले ट्रांसफार्मर फुंकने और बार-बार वोल्टेज कम होने की समस्या आती थी, लेकिन इस बार ऐसी स्थिति नहीं बनी है। महोत्सव के मंच से मंत्री शर्मा ने संभल के कुछ इलाकों में संगठित बिजली चोरी का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि इन क्षेत्रों में पहले कानून लागू नहीं होता था और बिजली कर्मचारियों व पुलिस को चुनौती दी जाती थी। जिला प्रशासन ने ऐसे इलाकों में घुसकर संगठित बिजली चोरी पकड़ी है, जिससे करोड़ों रुपये की चोरी रोकी गई है। उन्होंने विशेष रूप से दीपा सराय मोहल्ले का उल्लेख किया, जहां सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क का आवास है। लखनऊ में मायावती द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ के सवाल पर मंत्री शर्मा ने कहा कि योगी अच्छा काम कर रहे हैं और प्रशंसा के योग्य हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली ‘डबल इंजन सरकार’ की सराहना करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में ऐतिहासिक कार्य हो रहे हैं और देश-प्रदेश की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। मंत्री ने नगर पालिका परिषद संभल क्षेत्र में ‘ऑपरेशन सिंदूर वाटिका’ का भी निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि यह स्थान पहले गंदगी और कूड़े से भरा रहता था, जिसे साफ करके प्रधानमंत्री के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के सफल क्रियान्वयन की स्मृति में ‘सिंदूर वाटिका’ में बदला गया है। मंत्री ने ऐसे कार्यों की प्रशंसा की और कहा कि गंदगी हटाकर उसे स्वच्छ स्थान में बदलना उनके विभाग का एक बड़ा अभियान है पालिका ईओ डॉ. मणिभूषण तिवारी ने उनका स्वागत किया, संभल का मानचित्र दिया, जिसमें नगर के क्षेत्र के तीर्थ और कूप भी शामिल है। ऐसे लगभग 120000 सीटीओ जिसको बोलते हैं क्लीनिंग स्टार गेट यूनिट बोलते हैं, एक जगह पर लंबे समय से गंदगी हो, उसको साफ करके पार्क बना देना कहीं बगीचा बना देना कहीं वृद्धो के बैठने के लिए बेंच लगा देना खेल के संसाधन लगा देना। जिला संभल भगवान कल्कि के नाम से जाना था और कल्कि महोत्सव में मैं भाग लेकर आ रहा हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *