आज भारत की महिला क्रिकेट टीम ने वो कर दिखाया, जिस पर पूरा देश गर्व कर रहा है।
हमारी छोटी छोरियां अब ग़म नहीं, गर्व की पहचान हैं — जिन्होंने मैदान पर अपना दमखम दिखाकर विश्व विजेता बनने का सपना सच कर दिखाया।
यह जीत सिर्फ़ एक खेल की नहीं, बल्कि हर उस बेटी की जीत है जो अपने सपनों को पूरा करने की हिम्मत रखती है।
“अब वक्त बदल चुका है, बेटियाँ अब नाम नहीं, मुकाम बना रही हैं!”।

