• Mon. Nov 17th, 2025

राजनीति दिखावे से नहीं, ज़मीनी जिम्मेदारी से चलती है “

आज जब कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर अस्वस्थ हुए तो प्रदेश के डिप्टी सीएम व स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक जी न केवल खुद मौके पर पहुँचे बल्कि व्हीलचेयर तक थामकर अस्पताल ले जाने की जिम्मेदारी निभाई।

ज़रा सोचिए कितने नेता हैं जो इस तरह अपने सहयोगी मंत्री के लिए भागदौड़ करते दिखते हैं ? ज़्यादातर तो केवल ट्वीट कर औपचारिकता निभा देते, लेकिन पाठक जी हमेशा मौके पर खड़े नज़र आते हैं। यही कारण है कि आज उनका नाम “काम करने वाले नेता” के रूप में लिया जाता है, न कि केवल बयान देने वाले नेता के रूप में।

जनता देख रही है जो नेता अस्पतालों की गलियारों से लेकर ऑपरेशन थिएटर तक सक्रिय रहता है, वही संकट की घड़ी में भरोसे के काबिल होता है।
ब्रजेश पाठक जी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि “राजनीति दिखावे से नहीं, ज़मीनी जिम्मेदारी से चलती है “

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *